Share this link via
Or copy link
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के किरतपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां मंगलवार की रात को पिकनिक मना कर अपने घर सेंट्रो कार से वापस लौट रहे पांच दोस्त पानी के तेज बहाव के चलते कार सहित नदी में बह गये। बता दें कि, पांचों दोस्तों में एक दोस्त ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद लापता दोस्तों की जानकारी परिजनों को दी। सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
पिकनिक से वापस आ रहे थे युवक
बता दें कि, बसेड़ा गांव निवासी गुलशेर (31) पुत्र अनवर अपने अन्य चार दोस्तों वसीम (30) पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा, साहिल(30) वर्ष, शाहबुद्दीन (30) निवासीगण ग्राम मेमन सादात एंव इसरार (31) वर्ष निवासी ग्राम बरेला मंगलवार सुबह पिकनिक पर जाने के लिए अपनी कार से कोटद्वार के क्षेत्र दुगड्डा में गए थे। जिसके बाद रात्रि करीब 9:00 वापस सभी दोस्त पिकनिक मनाकर वापस आ रहे थे। जहां बताया जा रहा है कि, मार्ग पर सिद्धबली क्षेत्र में सड़क पर पानी का तेज बहाव था। अत्यधिक बारिश होने के कारण पांचों दोस्तों की सेंट्रो कार पानी के तेज बहाव में बह गई और नदी में गिर गई। कार से गुलशेर किसी तरह कूदकर बाहर निकला और अपनी जान बचाई, जबकि उसके चारों दोस्त कार सहित पानी के तेज बहाव में बह गए। इस हादसे की सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में डूबे चारों दोस्तों की तलाश कराई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका।