महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

उत्तर प्रदेश

News by Shubham   14 Jul, 2023 08:08 AM

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या ने अब नया मोड़ ले लिया है। जहां पुलिस ने आज यानी गुरुवार को अतीक-अशरफ के हत्यारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जिसके बाद 14 जुलाई को कोर्ट में आरोपियों की पेशी होगी। बता दें कि, अतिक-अशरफ की हत्या को शनीवार के दिन 3 महीनें हो जाएगें और आदेश अनुसार प्रयागराज पुलिस को इन्ही 90 दिनों में हत्यारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना था। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, प्रयागराज पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।  

लगभग 2000 पन्नों में दायर किया आरोप

 पुलिस कस्टडी में मारे गए माफिया ब्रदर अतीक और अशरफ के हत्यारो के खिलाफ आज 88 दिनों में बाद प्रयागराज पुलिस ने चार्जशीट दायर किया है। बता दें कि, प्रयागराज पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ लगभग 2056 पन्नों में आरोप पत्र दायर किए है। इसके साथ हीं लगभग 2000 पन्नों की केस डायरी भी दाखिल की है।

15 अप्रैल को कियी था कत्ल

बता दें कि, बीते 15 अप्रैल को काल्विन हॉस्पिटल में जांच कराने आए मफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद लगातार  रुप से उत्तर-प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे। हलाकि पुलिस ने मौके पर से हीं तीनों शुटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

डॉन बनने के लिए दिया था वारदात को अंजाम

अतीक-अशरफ के हत्यारों ने पुलिस कस्टडी में ये बात कबूल करते हुए कहा था कि, उन्होने नाम कामाने और रातों रात डॉन बनने के लालशा में अतिक और अशरफ की हत्या की थी। बता दें कि, अभी 14 जुलाई तक आरोपी ज्युडिशियल कस्टडी में प्रतापगढ़ जेल में बंद है जिसके बाद उन्हें 14 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

164 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments