Share this link via
Or copy link
Globegust(ग्लोबगस्ट),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जहां हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन अंतर्गत मोहल्ला कच्चा इलाका निवासी आलम के बेटे अहमद रजा (11) को कुत्तों के झुंड ने नोंचकर मार डाला। जानकारी के लिए बता दें कि, अहमद मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से निकला था। इस दौरान वह खेलते हुए मोहल्ले के बाहर एक आम के बाग में पहुंच गया। जहां कई कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
कक्षा तीन में पढ़ता था अहमद
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए मासूम के दादा हनीफ ने बताया कि, उनका पोता एक निजी स्कूल में कक्षा तीन की पढ़ाई कर रहा था। वह अक्सर बच्चों के साथ खेलने के लिए जाता था। उसके साथ मंगलवार को भी गया था। इसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसके बाद अन्य बच्चे भागकर आ गए। बच्चों ने घर आकर सूचना दी। जब तक घर से बाग तक पहुंचे तो कुत्ते उस पर हमला कर रहे थे। किसी तरह कुत्तों के झुंड को भगाया। बालक को उठाकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे तो मृत घोषित कर दिया।