Share this link via
Or copy link
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हजरतगंज से एक अजिबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां हजरतगंज में विधायक निवास में भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट नंबर 804 में रविवार देर रात उनके मीडिया सेल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद चारो तरफ बातें तेज होने लगी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस देर रात विधायक आवास पहुंची जहां पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर गई और फंदे से शव उतारा। बता दें कि, मीडिया कर्मचारी के आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं पता चला है। हलाकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
खुदकुशी करने से पहले बोली ये शब्द
इस मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ने बताया कि, युवक खुदकुशी करने से पहले किसी एक परिचित को कॉल करके कहा कि, वह खुदकुशी करने जा रहा है। जिसको उसने कॉल की थी उस शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम को फ्लैट नंबर 804 में भेजा गया। दरवाजा भीतर बंद था। तोड़कर जब पुलिस भीतर दाखिल हुई तो श्रेष्ठ फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने दी जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश हजरतगंज के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने इस मामसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी बीकेटी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था। रविवार रात को वह फ्लैट पर अकेला था। रात करीब साढ़े 11 बजे श्रेष्ठ ने फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ है। खुदकुशी का कारण पता किया जा रहा है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।