Share this link via
Or copy link
Globegust, ग्लोबगस्ट, US: खालिस्तानी आतंकियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके बाद भारतीय खुफिया एजेंसी से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जहां खालिस्तान समर्थक संस्थाओं (PKE)अब बदला लेने की योजना बना बरा है और उनके निशाने पर पंजाब के दो हिन्दू नेता है। जिसके बाद से भारतीय एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और उनके हर गतिविधियों के साथ-साथ आवश्यक सुचनाओं पर भी नजर रखे हुए है। बता दें कि, खालिस्तानी आतंकियों ने बीते 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले किए है। वहीं जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, पता चला है कि अपने तीन नेताओं की मौत के बाद खालिस्तान का शीर्ष नेतृत्व दबाव में है। जहां हरदीप सिंह निज्जर की पिछले महीने कनाडा में हत्या कर दी गई थी। वहीं पाकिस्तान में रह रहे 63 वर्षीय खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवार की मई में हत्या की खबरें सामने आई जिसके बाद पिछले महीने जून में भारतीय दूतावास पर हमले की योजना बनाने वाले खालिस्तान समर्थक नेता अवतार सिंह खंडा की ब्रिटेन में मौत हो गई थी। जिसको लेकर खालिस्तानी आतंकी अब बदला लेने की रणनीति बना रहे है।
पंजाब के दो नेता पर है निशाना
बता दें कि, खालिस्तानी आतंकवादियों पर नज़र रखने के लिए जिम्मेदार शीर्ष अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, PKE की पंजाब में हिंदू नेताओं पर हमला करने की योजना है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘इनपुट मिले हैं कि दो हिन्दू नेताओं को खतरा है.’ इसी तरह, खालिस्तान समर्थक संस्थाओं ने ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। खुफिया ग्रिड के सूत्रों ने कहा कि, स्थानीय सरकारों की मदद से भारतीय वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा बढ़ाने और पीकेई को ऐसी गतिविधियों से रोकने के लिए बातचीत चल रही है. इसके साथ ही, ऐसे इनपुट भी मिले हैं कि अपने नेतृत्व की मजबूती का आभास देने के लिए खालिस्तानी आतंकी समूहों ने अपने जनमत संग्रह अभियान को और अधिक आक्रामक बनाने की योजना बनाई है. इसी कड़ी में विभिन्न देशों में सोशल मीडिया और स्थानीय युवाओं का इस्तेमाल अपना बदला दिखाने के लिए किया जा रहा है।