वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

विदेश

News by Neha   11 Apr, 2025 22:24 PM

US - China Tarrif War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध लगातार तेज होता जा रहा है। हाल ही में अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान और सेवाओं पर टैरिफ बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ 125 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 84 प्रतिशत था। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका की यह कार्रवाई अनुचित है और इसके खिलाफ उन्होंने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में केस भी दायर किया है।

अमेरिका से अकेला भीड़ रहा चीन 

चीन, अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के खिलाफ खुलकर जवाब देने वाला एकमात्र देश है। अमेरिका के नए टैरिफ के तहत चीन पर कुल 145 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। इसके पहले चीन ने 84 प्रतिशत टैरिफ लगाकर जवाबी कदम उठाया था और कुछ अमेरिकी कंपनियों के सामान के आयात पर प्रतिबंध भी लगाया था। हालांकि, चीन ने बातचीत के रास्ते को भी खुला रखा है और कहा है कि वह अमेरिका से इस मसले को बातचीत से सुलझाने को तैयार है।

टैरिफ जाल में उलझे चीन - अमेरिका 

टैरिफ युद्ध की शुरुआत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समय हुई थी। ट्रंप ने सबसे पहले चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसका जवाब चीन ने भी 34 प्रतिशत टैरिफ लगाकर दिया। इसके बाद टैरिफ युद्ध धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी थी कि अगर जवाबी टैरिफ नहीं हटाया गया तो अमेरिका 50 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाएगा, जिससे कुल टैरिफ 84 प्रतिशत हो जाएगा।

चीन ने अमेरिका की धमकी के बावजूद टैरिफ नहीं हटाया, जिससे नाराज होकर ट्रंप ने इसे बढ़ाकर 104 प्रतिशत कर दिया। इसके जवाब में चीन ने भी टैरिफ 84 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। अब अमेरिका ने इसे और बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया, जिसके बाद चीन ने भी पलटवार करते हुए 125 प्रतिशत टैरिफ लागू कर दिया है।

दोनों देशों की यह आर्थिक लड़ाई पूरी दुनिया की व्यापारिक स्थिति को प्रभावित कर रही है।

22 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments