वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

विदेश

News by Neha   09 Apr, 2025 18:22 PM

US-China Tariff Dispute: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर घमासान जारी है। जहां अब अमेरिका के 104 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में चीन ने पलटवार किया है। चीन ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह चीन ने कहा था कि वह सभी अमेरिकी सामानों पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। इसके बाद बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन को किए जाने वाले निर्यात पर 104 प्रतिशत टैरिफ लागू कर दिया।

अमेरिका के टैरिफ पर मुहतोड़ जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के कारण वैश्विक व्यापार युद्ध तेज हो गया है, और इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर देखा जा रहा है, जहां बड़ी गिरावट आई है। चीन ने हाल ही में अमेरिका से आने वाले सामानों पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिससे अमेरिका बौखला गया और उसने चीन पर 104 प्रतिशत शुल्क लगाने का एलान किया। 

चीन ने अपनाई कड़ी नीतियां

अब चीन ने इस अमेरिकी कार्रवाई का जवाब दिया है। ट्रंप ने चीन पर दबाव बनाने के लिए कड़ी नीतियां अपनाई हैं, लेकिन चीन इस पर बेपरवाह नजर आ रहा है। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि उनके देश के पास किसी भी नकारात्मक और बाहरी झटके को "पूरी तरह से संतुलित" करने के लिए पर्याप्त उपाय हैं। 

चीनी विदेश मंत्रालय का बयान

इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने भी अमेरिकी कार्रवाई पर बयान जारी किया है। इस बयान में चीन ने कहा कि वह अमेरिकी दबाव का सामना करने के लिए तैयार है और किसी भी आर्थिक संकट से निपटने के लिए उसके पास पर्याप्त संसाधन हैं। इस पूरी स्थिति से साफ है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध अब और गहरा सकता है, जिसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

204 views      171 Likes      0 Dislikes      0 Comments