Share this link via
Or copy link
Uorfi Javed lip Filler Journey: एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी लुक्स से फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि कैसे अंडर आई फिलर से उनका चेहरा खराब हो गया था. अब उर्फी ने अपनी दर्दभरी लिप फिलर जर्नी शेयर की है. साथ ही उन्होंने कई शॉकिंग पिक्स भी शेयर की हैं. फोटोज में उर्फी के सूजे हुए होंठ और लाल आंखें देखने को मिल रही हैं.
उर्फी जावेद ने शेयर की लिप फिलर की जर्नी
उर्फी जावेद ने पोस्ट कर लिखा, 'मैं आप सभी के साथ अपनी लिप फिलर की जर्नी शेयर कर रही हूं. मैं 18 साल की उम्र से लिप फिलर करवा रही हूं. तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मेरे होंठ बहुत पतले हैं. मैं हमेशा बड़े होंठ चाहती थी.'
आगे उर्फी ने लिखा, 'मैं डर्मेटोलॉजिस्ट के पास गई और हम इसे कम कीमत पर करने के लिए तैयार थे. कई बार ऐसे रिजल्ट सामने आए. मुझे उन्हें डिजॉल्व करना पड़ा और ये अब तक की सबसे दर्दनाक चीज है. मैं लोगों से ये नहीं कह रही कि आप ये मत कराओ बल्कि मैं ये कह रही हूं कि जब भी आप फिलर्स या बोटोक्स लेते हैं तो केयरफुल रहें.'
'मैंने अभी भी लिप फिलर कराए हुए हैं, बस अब मुझे पता है कि मेरे चेहरे पर क्या सूट करेगा. किसी भी डॉक्टर के पास जाने से पहले अच्छे से रिसर्च करें. अगर आपके मन में अपने चेहरे या शरीर को लेकर इंसिक्योरिटीज हैं तो खुद से या अपने चेहरे से नफरत करने के बजाय फिलर्स या सर्जरी का ऑप्शन बेहतर है. लेकिन केवल एक बहुत अच्छे डॉक्टर से ही.'