महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   25 Jul, 2023 02:16 AM

Uorfi Javed lip Filler Journey: एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी लुक्स से फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि कैसे अंडर आई फिलर से उनका चेहरा खराब हो गया था. अब उर्फी ने अपनी दर्दभरी लिप फिलर जर्नी शेयर की है. साथ ही उन्होंने कई शॉकिंग पिक्स भी शेयर की हैं. फोटोज में उर्फी के सूजे हुए होंठ और लाल आंखें देखने को मिल रही हैं.

उर्फी जावेद ने शेयर की लिप फिलर की जर्नी
उर्फी जावेद ने पोस्ट कर लिखा, 'मैं आप सभी के साथ अपनी लिप फिलर की जर्नी शेयर कर रही हूं. मैं 18 साल की उम्र से लिप फिलर करवा रही हूं. तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मेरे होंठ बहुत पतले हैं. मैं हमेशा बड़े होंठ चाहती थी.'

आगे उर्फी ने लिखा, 'मैं डर्मेटोलॉजिस्ट के पास गई और हम इसे कम कीमत पर करने के लिए तैयार थे. कई बार ऐसे रिजल्ट सामने आए. मुझे उन्हें डिजॉल्व करना पड़ा और ये अब तक की सबसे दर्दनाक चीज है. मैं लोगों से ये नहीं कह रही कि आप ये मत कराओ बल्कि मैं ये कह रही हूं कि जब भी आप फिलर्स या बोटोक्स लेते हैं तो केयरफुल रहें.'

'मैंने अभी भी लिप फिलर कराए हुए हैं, बस अब मुझे पता है कि मेरे चेहरे पर क्या सूट करेगा. किसी भी डॉक्टर के पास जाने से पहले अच्छे से रिसर्च करें. अगर आपके मन में अपने चेहरे या शरीर को लेकर इंसिक्योरिटीज हैं तो खुद से या अपने चेहरे से नफरत करने के बजाय फिलर्स या सर्जरी का ऑप्शन बेहतर है. लेकिन केवल एक बहुत अच्छे डॉक्टर से ही.'

247 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments