Share this link via
Or copy link
Urfi javed Interview: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद की पहचान की मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद इन दिनों अपने शो फॉलो कर लो यार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उर्फी जावेद को भले ही लोग निशाना बनाते हैं लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उर्फी जावेद ने काफी कम उम्र अच्छा नाम कमा लिया है लेकिन उनका मानना है कि अभी उन्हें और आगे जाना है। उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह काफी ज्यादा फेमस होना चाहती हैं। आइए जानते हैं कि उर्फी जावेद ने अपनी लाइफ का गोल क्या बताया है।
उर्फी जावेद को शाहरुख खान जितना होना है फेमस
टीवी (TV News) इंडस्ट्री से शोबिज की दुनिया में कदम रखने वाली उर्फी जावेद ने 'इंडिया टुडे' के साथ बात करते अपने ड्रीम का खुलासा किया है। उर्फी जावेद ने कहा, 'मैं शाहरुख खान के जितना सक्सेस होना चाहता हूं। वह मेरा बेंचमार्क हैं और जिस दिन मुझे लगेगा कि दुनिया के लिए शाहरुख खान हूं, उस दिन मैं वहां रुक जाऊंगी। जब तक मैं अपने बेंचमार्क तक नहीं पहुंचती हूं तब तक रुकूंगी नहीं। फिर चाहे शाहरुख खान भी मुझे रुकने को बोलें पर मैं तब तक नहीं रुकूंगी, जब तक शाहरुख खान अपनी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा ना दे दें। उसके बाद क्या चाहिए? फिर मैं रिटा हो जाऊंगी।'