Share this link via
Or copy link
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में प्रशासनिक व्यव्स्था में बड़ा बदलाव करते हुए मंगलवार को छह आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया जिसमें आगरा के कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही खबर ये सामने आ रही है कि, अब प्रीतिंदर के जगह गोरखपुर के आईजी रेंज जें रवींद्र गौड़ को आगरा का नया कमिश्नर बनाया गया है। बता दें कि, प्रीतिंदर सिंह को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
यहां भी हुआ बदलाव
इसके साथ ही जानकारी ये सामने आ रही है कि, प्रयागराज के आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद प्रतीक्षारत चल रहे प्रेम कुमार गौतम को प्रयागराज का आईजी रेंज बनाया गया है। गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त सुरेश राव कुलकर्णी को गोरखपुर का आईजी रेंज बनाया गया है। कारागार विभाग में तैनात शिवहरि मीना को गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।