Share this link via
Or copy link
UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने वित्तवर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बजट का आकार 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का है। जो कि प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट के तौर पर है। इसके साथ ही इस बजट में अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद कई सौगात मिलने के आसार दिख रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस बजट में 24 हजार करोड़ की नई योजनाएं हैं।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान
जानकारी के लिए बता दें कि, इस बजट को पेश करने पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बयान जारी कर कहा कि, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना एवं मेधावी छात्र पुरस्कार योजना को एकीकृत करते हुए नई योजना ‘संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ कर दिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2023 तक 1,86,270 छात्र छात्राओं को लाभ हुआ तथा लगभग 58 करोड़ 46 लाख रुपये की धनराशि व्यय की गई। निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण एवं उद्देश्यपरक शिक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक मण्डल में एक-एक अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं जिसकी कुल निर्माण लागत 1267 करोड़ रुपये है। 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है। वर्तमान में कक्षा-6 हेतु शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारम्भ हो चुका है