वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

विदेश

News by Neha   02 Mar, 2025 09:32 AM

Ukraine-Britain Deal: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद यूक्रेन को ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों का समर्थन मिल रहा है। यूक्रेन और ब्रिटेन ने 1 मार्च 2025 को एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत ब्रिटेन यूक्रेन को 2.26 बिलियन पाउंड (लगभग 2.84 बिलियन डॉलर) का ऋण देगा। इस राशि का उपयोग यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और हथियार निर्माण के लिए किया जाएगा।

वित्त मंत्रियों ने किए हस्ताक्षर

लंदन में हुई बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भाग लिया। दोनों नेताओं ने युद्ध की स्थिति और यूरोप में सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन को अपना समर्थन दोहराते हुए कहा, "हमें ऐसा रास्ता खोजना होगा जो रूस के अवैध युद्ध को समाप्त कर स्थायी शांति सुनिश्चित करे।"

इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए ब्रिटेन की वित्त मंत्री राहेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्जियो मर्चेंको ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि जिसने यह युद्ध शुरू किया, उसे ही इसकी कीमत चुकानी होगी।

जेलेंस्की ने जताया आभार

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस बैठक को "सार्थक और गर्मजोशी भरा" करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमने यूक्रेन और पूरे यूरोप की सुरक्षा चुनौतियों, भागीदारों के साथ समन्वय और युद्ध को न्यायपूर्ण तरीके से समाप्त करने पर चर्चा की।" उन्होंने इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए ब्रिटेन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ऋण यूक्रेन की रक्षा को और मजबूत करेगा।

71 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments