Share this link via
Or copy link
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बकैनिया गांव से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां दो आरपीएफ जवानों की हत्या कर शव को थाने के पास फेंक दिया गया। दोनों जवान ऑफ ड्यूटी थे और ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। इसी बीच उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी को सुन्न कर दिया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
मुगलसराय (पीडीडीयू) रेलखंड पर तैनात दो आरपीएफ जवानों की हत्या कर उनके शव गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में फेंक दिए गए। दोनों के क्षत-विक्षत शव बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास मिले। वे सोमवार की रात करीब एक बजे डाउन बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से मोकामा (पटना) ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकले थे। हत्या के पीछे बिहार के शराब माफिया का हाथ माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका जा रहा था और फिर शराब लोड की जा रही थी। सादे लिबास में जा रहे दोनों जवानों ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी गई। हालांकि अभी किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अधिकारी कई एंगल से जांच कर रहे हैं। बिहार के आरा जिले के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव निवासी 37 वर्षीय प्रमोद सिंह और गाजीपुर के जमनिया थाना क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद जावेद खान पीडीडीयू रेलखंड के मानसनगर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात थे।
दोनों सोमवार की देर रात पीडीयू जंक्शन से डाउन बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकले थे। उन्हें सुबह नौ बजे ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना था।