जल्द खत्म होगा इंतजार; सुनीता-विल्मोर तड़के 3.27 बजे धरती पर आएंगे; भारत में यज्ञ | पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा लक्ष्यों को 30 दिनों तक रोकने के ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमति जताई | रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत बहुत अच्छी और उपयोगी रही, बोले ट्रंप | बातचीत 'केवल हमले की स्थिति में' जारी रहेगी, बोले इजरायल के पीएम नेतन्याहू | अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत के बाद मॉस्को में पुतिन की हाई लेवल बैठक जारी

विदेश

News by Neha   08 Mar, 2025 20:41 PM

Trump Tarrif War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार सत्ता में आकर दुनिया में खलबली मचा दी है। ट्रंप के बड़े फैसले में से एक है उनका कनाडा, मैक्सिको समेत भारत ओर चीन पर टैरिफ लगाना। उन्होंने घोषणा की थी 4 मार्च से कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू किया जाएगा, लेकिन फिलहाल उन्होंने अपने इस फैसले को एक महीने के लिए टाल दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के बाद अब कनाडा से भी कुछ आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है। हालांकि, उनके टैरिफ लगाने के फैसले ने उत्तरी अमेरिकी व्यापार साझेदारी को गहरा झटका दिया है। इससे अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, और उपभोक्ताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं।

इस दिन से लागू होगा टैरिफ 

ट्रंप का कहना है कि व्यापार घाटे को संतुलित करने से टैरिफ का मुद्दा हल किया जा सकता है। उन्होंने ओवल ऑफिस में बयान देते हुए स्पष्ट किया कि वह अभी भी 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने की योजना पर कायम हैं। ट्रंप के आदेश के अनुसार, 2020 USMCA व्यापार समझौते के तहत मेक्सिको से आयात पर टैरिफ में अस्थायी छूट दी गई है। हालांकि, ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत टैरिफ में छूट बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

भारत-अमेरिका टैरिफ वार्ता जारी

कनाडा और मैक्सिको के अलावा ट्रंप ने ऐलान किया था कि अब अमेरिका भारत पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाएगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत स्पष्ट नहीं है। ट्रंप ने शुक्रवार (7 मार्च 2025) को दावा किया कि भारत टैरिफ में कटौती के लिए सहमत हो गया है। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच सहमति बनी थी कि इस साल के अंत तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को अंतिम रूप दिया जाएगा। दोनों देशों के अपने-अपने हित हैं, और भारत अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर समझौते को आगे बढ़ाएगा। फिलहाल, इस मुद्दे पर बातचीत जारी है।

25 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments