Share this link via
Or copy link
Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस ऐतिहासिक समारोह में दुनिया भर के दिग्गज राजनेता, उद्योगपति और टेक विशेषज्ञ वॉशिंगटन पहुंच रहे हैं। शपथ ग्रहण से पहले 19 जनवरी को एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।
अंबानियो ने बिखेरा जलवा
डिनर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भी भाग लिया। उन्होंने इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। मुकेश और नीता अंबानी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने की संभावना है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समारोह में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पूरी दुनिया के दिग्गज हुए शामिल
इस स्पेशल डिनर में एम3एम डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल और ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता भी मौजूद थे। कल्पेश मेहता ने भारत में ट्रंप ब्रांड को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है, जबकि पंकज बंसल ट्रंप टावर्स के निर्माण में सहयोगी हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। इनमें टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के सीईओ टिम कुक, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और गूगल के सीईओ सुंदर पिचई शामिल हैं।