प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

विदेश

News by Shalu   18 Aug, 2024 21:14 PM

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्टपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का जेंडर विवाद से एक खास नाता है। आज उनके तरफ से एक बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि, पुरुषों को महिलाओं के खेलों से दूर रहना चाहिए। और शायद अब आप समझ ही गए होंगे कि ट्रंप किसकी बात कर रहे हैं। बात हो ही है ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाले दो खिलाड़ियों की, जिन्होंने अपना लिंग परिवर्तन कराया और ओलंपिक्स में भाग लिया। हैरान करने वाली बात ये है कि ट्रंप के इस बयान का साथ एलन मस्क भी देते हैं।  

इमान खलीफ पर साधा निशाना 

हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में दो महिला एथलीटों को लेकर सवाल उठे हैं। इनमें से एक अल्जीरिया की इमान खलीफ और दूसरी मुक्केबाज ताइवान की ली यू-टिंग हैं। दोनों पर अपना लिंग छिपाने का आरोप लगा है। ट्रंप लगातार इस पर सवाल उठा रहे हैं और उनका कहना है कि वे पुरुष थे, जबकि दोनों ने महिला वर्ग में मुक्केबाजी की। 

ट्रंप का भड़काऊ बयान 

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में एक मुक्केबाजी मैच में इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच मुकाबला चल रहा था। एंजेला ने महज 46 सेकंड में मैच से नाम वापस ले लिया और इस मैच में इमान को विजेता घोषित किया गया। बाद में एंजेला ने दावा किया कि उन्हें कभी इतने जोर से मुक्का नहीं मारा गया। 

375 views      1 Likes      1 Dislikes      0 Comments