महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shubham   14 Aug, 2024 01:38 AM

Trainee Doctor Murder Case, कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्मा मामले में पूरे देश की जनता के मन में आक्रोश है, वहीं पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरा डॉक्टर का समूह विरोध प्रदर्शन कर रहे है। लगातार बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट ने अब ट्रेनी डॉक्टर के हत्या की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है।

बंगाल पुलिस के लगातार असफल होने के बाद लोगों में बंगाल सरकार को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जहां बीजेपी समेत पीड़िता को न्याय दिलाने के  लिए सड़क पर उतरे लोगों सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, जिसके बाद इस मामले बंगाल हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी है। 

बीजेपी ने किया फैसले का स्वागत

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि,  इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपकर कलकत्ता हाईकोर्ट न्याय के प्रहरी के रूप में सामने आया है। शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा कि मेरे और दो अन्य लोगों द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि राज्य सरकार कवर-अप कहानी बनाकर और अपराधियों को बचाने के लिए बलि का बकरा बनाकर बिल्ली और चूहे का खेल खेल रही है।

शुभेंदु अधिकारी ने की सजा की अपील

शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि, अब यह सब नहीं चलेगा और दोषियों को अब पकड़ा जाएगा और सजा दी जाएगी। राज्य प्रशासन एक बार फिर एक मेहनती डॉक्टर के जीवन की रक्षा करने के अपने कर्तव्य में विफल रहा और राज्य में महिलाओं के खिलाफ हुए एक भीषण अपराध को छिपाने की कोशिश करके राज्य के प्रत्येक नागरिक को निराश किया।

इसके साथ ही कार्रवाई के बारे में उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय ने कोलकाता पुलिस आयुक्त के साथ-साथ आरजी कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है। कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छापेमारी की और राज्य प्रशासन में प्रभावशाली व्यक्तियों की मिलीभगत से चल रहे गंदे खेल का पर्दाफाश किया।

593 views      477 Likes      0 Dislikes      0 Comments