Share this link via
Or copy link
Tirupati prasad: दुनियाभर के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति तिरुमाला मंदिर को लेकर अब बेहद चौंकाने वाली खबर की पुष्टि हुई है। आंध्र के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के गंभीर आरोपों के बाद राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि प्रसिद्ध मंदिर में मिले लड्डू मिलावटी थे। इनमें गोमांस की चर्बी और मछली के तेल समेत कई संदूषक पाए गए हैं।
इससे पहले तिरुपति मंदिर में प्रसाद के तौर पर बांटे जाने वाले लड्डू को लेकर आंध्र प्रदेश में सियासी बवाल मच गया था। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने एक पवित्र मिठाई यानी विश्व प्रसिद्ध तिरुपति लड्डू को बनाने में घटिया सामग्री और पशु वसा का इस्तेमाल किया था।
उन्होंने तेलुगु में कहा, “पिछले पांच सालों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को कलंकित किया है। उन्होंने ‘अन्नदानम’ (मुफ्त भोजन) की गुणवत्ता से समझौता किया और घी की जगह पशु वसा का इस्तेमाल करके पवित्र तिरुमाला लड्डू को भी दूषित कर दिया। इस खुलासे ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, अब हम शुद्ध घी का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम टीटीडी की पवित्रता की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं।" आईटी मंत्री नारा लोकेश ने भी सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी प्रशासन पर निशाना साधा।