महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shalu   19 Dec, 2024 19:39 PM

Mallikarjun Kharge: संसद में कल से लगातार गृह मंत्री अमित शाह पर वार किए जा रहे हैं क्योंकि उनके एक बयान ने विपक्ष को प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि अमित शाह ने अंबेडकर के नाम को लेना आजकल का फैशन बताया साथ ही कहा कि इतना नाम अगर भगवान का लिया जाए तो स्वर्ग प्राप्त होगा। इस बयान के बाद पूरा विपक्ष आज प्रदर्शन पर उतरा और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें खड़गे, राहुल गांधी और अन्य नेता मौजूद थे। आइए इस खबर में बताते हैं कि प्रेस के दौरान खड़गे ने बीजेपी के बारे में क्या कहा..   

इससे पहले नहीं हुई हिंसा- खड़गे

खड़गे ने आगे कहा कि अंबेडकर पर बयानबाजी बेहद पीड़ादायक है, गृह मंत्री ने तथ्यों से परे बातें कीं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने नेहरू-आंबेडकर को लेकर सिर्फ झूठ बोला और उनका अपमान किया। गृह मंत्री अमित शाह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। हमारी मांग है कि गृह मंत्री इस्तीफा दें और देश से माफी मांगें। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में विरोध प्रदर्शन करते थे, कभी कोई हिंसा नहीं हुई।

आज भी हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन हमें मकर द्वार पर रोक दिया गया और इस दौरान हम पर हमला किया गया। बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया। साथ ही हमारी महिला सांसदों को भी धक्का दिया गया। वो लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे। हम इस मामले में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

4 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments