Share this link via
Or copy link
Made In Heaven 2:प्राइम वीडियो ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी वेब सीरीज Made In Heaven का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. अब इस सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है. अमेजन प्राइम वीडियो की ये इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड का नोमिनेशन पा चुकी सीरीज 10 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में शहर में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों के ठाट-बाट को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. इस सीरीज के लिए एक्ट्रसे शोभिता धूलीपाना ने काफी तारीफें पाई थीं और अब इस बार उनके साथ नई एंट्री के तौर मोना सिंह और इश्वाक सिंह भी नजर आने वाले हैं.
ये है स्टारकास्ट
इस सीरीज का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घायवान, नित्या मेहरा, रीमा कागती और जोया अख्तर ने किया है. वहीं इस सीरीज का प्रोडक्शन जोया के भाई और एक्टर फरहान अख्तर और रितेश सधवानी के एक्सेल मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने जोया और रीमा के टाइगर बेबी प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर किया है. सीरीज में इस बार शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर के साथ जिम सरभ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोरा, शिवानी रघुवंशी और विजय राज अहम किरदार में नजर आएंगे. इस बार मोना सिंह, इश्वाक सिंह और त्रिनेत्रा हलधर भी इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे.
अपर्णा पुरोहित ने कही ये बातें
इस मौके पर प्राइम वीडियो इंडिया की ऑरिजनल्स की हेडल अपर्णा पुरोहित ने कहा, “ऐसे कुछ शो हैं जो सांस्कृतिक चेतना का हिस्सा बन जाते हैं. हमारे लिए ‘मेड इन हेवन’ भी ऐसा ही एक शो है और समीक्षकों की भरपूर तारीफ पाने वाली इस फ्रैंचाइजी की वापसी की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. इस शो के नए सीजन में ऐसी कहानियों को बड़ी अच्छी तरह से पेश किया गया है जो परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल हैं. साथ ही कहानी की अलग-अलग परतों को बखूबी उजागर किया गया है, जो दर्शकों को बांधे रखेगी.’
वहीं इस शो की क्रिएटर्स जोया अख्तर और रीमा कागती ने कहा, “हमारे दिलों में मेड इन हेवन के लिए बेहद खास जगह है, क्योंकि इसमें अव्वल दर्जे की रचनात्मक सोच वाले कई लोगों ने साथ मिलकर काम किया है, जो इसकी सबसे बड़ी ताकत है और हमें इस पर गर्व है.’ उन्होंने आगे कहा, “मेड इन हेवन तमाम सुख-सुविधाओं से संपन्न आधुनिक भारत के जीवन को दर्शाता है, जिसे दो वेडिंग प्लानर के नजरिए से दिखाया गया है. ये शो भव्य तरीके से आयोजित होने वाले भारतीय शादियों और बार-बार सामने आने वाले सामाजिक पूर्वाग्रहों की पृष्ठभूमि पर आधारित है.’