Share this link via
Or copy link
Devendra Fadanavis: चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर लंबे समय से चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है क्योंकि बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की महायुति सरकार के अगले मुख्यमंत्री होंगे, जो कल 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
दरअसल चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद आज मुंबई में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर आम सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि अभी डिप्टी सीएम को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषणा नहीं की गई है।
फडणवीस ने दोहराया बीजेपी का नारा
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे और अजित पवार का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे। हमें यह भी याद रखना होगा कि अगर हम एकजुट हैं, तो हम सुरक्षित हैं। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने कहा कि सर्वसम्मति से लिया गया फैसला सुखद है। आप सभी ने सही फैसला लिया है।