प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   10 Jun, 2024 05:09 AM

Terrorist Attack: रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखोरी जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए।

पुलिस का बयान 

पोलिस के बयान में कहा गया कि, "चालक को गोली लगी और उसने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पास की खाई में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात 8.10 बजे तक सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। एसपी रियासी ने निकासी की निगरानी की और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा"।

262 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments