प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

विदेश

News by Shalu   31 Aug, 2024 02:29 AM

Iran-Israel Tension: ईरान से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां केंद्र रिवोल्यूशनरी गार्ड की गैस लीक होने से मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए। हादसे के बाद जख्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन सवाल ये है कि क्या ये हादसा ही था? कई ऐसे दावे किए जा रहे हैं जिससे एक शक इजरायल की तरफ जा रहा है। बता दें कि मध्य एशिया के इन दो देशों के संबंध बिगड़े नजर आ रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।   

ईरान में गैस विस्फोट से 2 की मौत 

इस्फ़हान प्रांतीय गार्ड ने मृतकों की पहचान कैप्टन मोजतबा नज़री और लेफ्टिनेंट कर्नल मोख्तार मोर्शेदी के रूप में की है। गार्ड के बयान में यह नहीं बताया गया कि दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की मौत दम घुटने से हुई या गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ। यह नहीं बताया गया कि लोग कैसे घायल हुए या कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया। हाल के वर्षों में रिवोल्यूशनरी गार्ड की सुविधाओं में कई घातक विस्फोट हुए हैं। 

कहीं इजरायल तो नहीं कर रहा साजिश 

सबसे घातक घटना 2011 में हुई थी, जब तेहरान के पास एक मिसाइल बेस पर हुए विस्फोट में कमांडर हसन तेहरानी मोगाद्दाम सहित 17 लोग मारे गए थे, जिन्होंने अर्धसैनिक बल के मिसाइल कार्यक्रम का नेतृत्व किया था। क्या इज़राइल ने हमला किया? शुरुआत में, अधिकारियों ने विस्फोट को एक दुर्घटना बताया, हालांकि बाद में एक पूर्व कैदी ने कहा कि वहां के गार्डों को इस बात पर संदेह था कि क्या हमला इज़राइल ने किया था। उन्होंने इस संबंध में उससे पूछताछ की गई है।

266 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments