महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   31 Jul, 2023 02:23 AM

Sushmita Sen Taali Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ओटीटी की दुनिया में छाई हुई हैं। सुष्मिता की वेब सीरीज 'आर्या' को शानदार रिस्पॉन्स मिला। वहीं, अब उनकी अगली वेब सीरीज 'ताली' भी रिलीज के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही हैं। सीरीज में सुष्मिता का लुक कैसा होगा? ये फैंस पहले ही देख चुके हैं। वहीं, अब मेकर्स ने 'ताली' का धांसू टीजर भी रिलीज कर दिया है। इस टीजर में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की एक्टिंग ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए। इसके अलावा, डायलॉग ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।

टीजर के साथ सामने आई रिलीज डेट
सुष्मिता सेन ने अपनी सीरीज 'ताली' (Taali) का टीजर ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ये सीरीज ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने ट्रांसजेंडर्स के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है और उसे जीता भी है। 46 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत सुष्मिता सेन की धांसू आवाज से होती है, जिसमें वह अपना नाम गोरी बताती हैं। इसके बाद उनके जीवन की एक झलक दिखाई गई है। दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में गाली से ताली तक का सफर तय किया है। सुष्मिता सेन ने इस टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, 'गाली से ताली तक के सफर की ये कहानी। भारत के तीसरे लिंग के लिए श्रीगौरी सावंत की लड़ाई की कहानी प्रस्तुत है।' ये सीरीज जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी।

198 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments