जल्द खत्म होगा इंतजार; सुनीता-विल्मोर तड़के 3.27 बजे धरती पर आएंगे; भारत में यज्ञ | पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा लक्ष्यों को 30 दिनों तक रोकने के ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमति जताई | रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत बहुत अच्छी और उपयोगी रही, बोले ट्रंप | बातचीत 'केवल हमले की स्थिति में' जारी रहेगी, बोले इजरायल के पीएम नेतन्याहू | अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत के बाद मॉस्को में पुतिन की हाई लेवल बैठक जारी

विदेश

News by Shubham   11 Mar, 2025 00:55 AM

सीरिया की अंतरिम सरकार ने सोमवार को अपदस्थ राष्ट्रपति बशर असद और उनके समर्थकों के खिलाफ एक दिन तक चले सैन्य अभियान की समाप्ति की घोषणा की। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह अभियान लताकिया के पास एक पुलिस गश्ती दल पर अलावी समुदाय के बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसके बाद सीरिया के तटीय इलाकों में भारी झड़पें हुईं। मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया कि इन झड़पों में सैकड़ों निर्दोष नागरिकों को अपनी जान गवानी पड़ी।

बता दें कि सीरिया का ये संकट बीते साल दिसंबर में शुरू हुआ, जो कि 13 साल के गृहयुद्ध के खत्म होने के बाद से सबसे भीषण लड़ाई के तौर पर सामने आया। हालांकि बढ़ते तनाव के बीच सीरिया के नए अंतरिम इस्लामवादी शासक देश भर में अपना नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों, जैसे कि कुर्द और ड्रूज़, के साथ राजनीतिक समझौता करने की ताक में है। 

रक्षा मंत्रालय का बयान
मामले में सीरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल हसन अब्देल-गनी ने कहा कि जो लोग असद सरकार के प्रति वफादार हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि अगर वे लौटे तो उनका सामना ऐसे लोगों से होगा जो पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं और जिनके हाथ निर्दोष लोगों के खून से रंगे हैं। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई बैठक
साथ ही मामले में बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस बढ़ती हिंसा पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सीरिया में बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खुनखराबा को रोकना चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

18 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments