Share this link via
Or copy link
Sushant Singh Rajput:Old Photo : बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) दुनिया को अलविदा कहे तीन साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन उनके फैंस आए दिन उन हमेशा याद करते रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस अक्सर उनकी पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) अपने भाई की एक पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया है कि उनके भाई सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी तस्वीर ने किसी ने भेजी है।
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का आया रिएक्शन
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' के को-स्टार्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत बड़े बालों में बाइक पर बैठे हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्वेता सिंह कीर्ति ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, 'किसी ने भाई की ये खूबसूरत तस्वीर भेजी। उसकी चमचमाती मुस्कान देखकर मेरा दिल खुश हो गया है।' सुशांत सिंह राजपूत की इस तस्वीर को देखकर फैंस इमोशनल हो गए और कमेंट करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा है, 'आप हमेशा दिल में रहेंगे।' एक फैन ने लिखा है, 'मिस यू सुशांत सर।' एक फैन ने लिखा है, 'इतनी प्यारी स्माइल किसी का भी दिन खूबसूरत बना दे।' एक फैन ने लिखा है, 'मेरा ऑल टाइम फेवरेट हीरो।'
इस साल हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का निधन
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने किराए के फ्लैट पर मृत पाए गए थे। इसके बाद उनकी मौत को सुसाइड बताया गया था तो परिवार ने कहा था कि ये मर्डर है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस की जांच शुरू की। इस केस को बाद में सीबीआई को दे दिया गया था। इस केस में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तार भी हुई थी।