महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   02 Mar, 2024 03:29 AM

Surbhi Chandna Wedding Update: एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा 2 मार्च को शादी के बंधन बंधने वाले हैं। कपल एक दूसरे को 13 सालों तक डेट कर चुके हैं। अब फाइनली वह अपने इस रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं। सुरभि चंदना और करण शर्मा जयपुर के चोमू पैलेस में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। कपल के फ्रेंड्स और फैमिली सभी वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं। सभी एक्ट्रेस की शादी में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। सुरभि चंदना और करण शर्मा के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। कपल की मेहंदी सेरेमनी की पहली झलक सामने आ चुकी है। एक्ट्रेस ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

सुरभि ने अपने हाथों पर लगाई मेहंदी
कपल के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत मेहंदी सेरेमनी से हुई है। मेहंदी सेरेमनी का ये पहला वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो में कपल धमाकेदार एंट्री लेते हुए नजर आ रहा है , जिसके बाद दोनों कई पोज भी दिए। एक्ट्रेस ग्रीन कलर के लहंगे और लाइट मेकअप में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दूल्हे राजा करण शर्मा भी ग्रीन कुर्ते में बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं। सुरभि ने अपने हाथों पर करण शर्मा के नाम की मेहंदी लगा ली है।

खूबसूरत पैलेस में सात फेरे लेने जा रहा है कपल
बता दें कि सुरभि चंदना और करण शर्मा की रोका सेरेमनी पिछले साल सितम्बर में हो गई थी। कपल जयपुर के खूबसूरत चोमू पैलेस में सात फेरे लेने जा रहा है। इस खूबसूरत महल में अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' की शूटिंग की गई थी। सुरभि चंदना शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस नागिन के बाद अभी तक किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आई हैं। हालांकि एक्ट्रेस वेब सीरीज 'रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स: चैप्टर 2' में नजर आ रही हैं। 

326 views      23 Likes      7 Dislikes      0 Comments