Share this link via
Or copy link
Gadar 2 Sunny Deol Onscreen Bahu Simrat Kaur : सनी देओल की 'गदर 2' की रिलीज से पहले नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, दर्शक फिल्म में सनी देओल की बहू का रोल निभा रही एक्ट्रेस सिमरत कौर की कास्टिंग से नाराज हैं. वे सिमरत कौर पर ताने मार रहे हैं, उनसे नाराजगी जता रहे हैं. लोग उन्हें जब ज्यादा ही भला-बुरा कहने लगे, तो अमीषा पटेल उनके सपोर्ट में उतर आईं. आखिर, लोग 'गदर 2' की रिलीज से पहले ही सिमरत कौर से नाखुश क्यों हैं? आइए जानते हैं.
अमीषा पटेल ने बीते दिनों 'गदर 2' (Gadar 2) के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर शूटिंग के दौरान खराब बर्ताव का आरोप मढ़कर विवाद पैदा कर दिया था, अब नेटिजेंस सिमरत कौर को लेकर बवाल काट रहे हैं, जो 'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल की बहू के रोल में हैं. उन्हें उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट कास्ट किया गया है, जो फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे बने हैं
सोशल मीडिया पर नेटिजेंस सिमरत कौर के स्क्रीन प्रेजेंस पर सवाल उठा रहे हैं, जिसकी वजह उनकी पिछली बी ग्रेड फिल्म है, जिसमें उन्होंने काफी रोमांटिक सीन दिए थे. ट्विटर पर जब लोग सिमरत को ज्यादा ट्रोल करने लगे, तब अमीषा पटेल उनके बचाव में उतर आईं. अमीषा पटेल ने ट्विटर पर सिमरत का पक्ष लिया.
सिमरत की फोटोज और वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा था कि वे सनी देओल के चाहनेवाले हैं, लेकिन सिमरत की घटिया फोटोज और वीडियो देखकर भड़के हुए हैं, जिन्हें उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट कास्ट किया गया है. दरअसल, लोग फिल्म 'गदर' से इमोशनली अटैच हैं. सिमरत की रोमांटिक फोटोज और वीडियोज देखकर उनके जज्बातों को ठेस पहुंची है, इसलिए 'गदर 2' में सिमरत कौर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं.
सिमरत की फोटोज और वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा था कि वे सनी देओल के चाहनेवाले हैं, लेकिन सिमरत की घटिया फोटोज और वीडियो देखकर भड़के हुए हैं, जिन्हें उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट कास्ट किया गया है. दरअसल, लोग फिल्म 'गदर' से इमोशनली अटैच हैं. सिमरत की रोमांटिक फोटोज और वीडियोज देखकर उनके जज्बातों को ठेस पहुंची है, इसलिए 'गदर 2' में सिमरत कौर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं.
अमीषा पटेल एक अन्य ट्वीट में लिखती हैं, 'पूरी शाम सिमरत कौर के बचाव में गुजर गई, जिनके खिलाफ निगेटिविटी फैलाई जा रही है. वे 'गदर 2' में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट नजर आ रही हैं. एक लड़की होने के नाते, मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि पॉजिटिविटी फैलाएं, किसी लड़की को शर्मिंदा न करें. नए टैलेंट को प्रोत्साहित करें.
'गदर 2' का शानदार टीजर लोगों का ध्यान खींच रहा है. दर्शक फिल्म की कहानी को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं, लेकिन कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर 2' की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है