महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   10 Aug, 2023 20:32 PM

Gadar 2 Review: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' कल यानी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने लोगों को हैरान कर दिया है। दमदार एडवांस बुकिंग को देखकर लोगों ने इस फिल्म को पहले से ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। लोगों को उम्मीद है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही कमाल कर जाएगी। इसी बीच खबर है कि फिल्म 'गदर 2' को हमारे देश के जवानों ने देख लिया है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिल्ली में इंडियन आर्मी के लिए मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।

सबसे पहले इंडियन आर्मी ने देखी फिल्म 'गदर 2'
आपको बता दें कि फिल्म 'गदर 2' को रिलीज होने में अब सिर्फ एक दिन का ही समय बचा है। हालांकि उससे पहले ही इस मूवी का रिव्यू भी आ गया है। इस फिल्म को हमारे देश की इंडियन आर्मी के कई जवानों ने देख लिया है। इंडियन आर्मी के लिए दिल्ली में फिल्म की स्पेशलस स्क्रीनिंग हुई थी। अब जवानों के रिव्यू को फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म मेकर्स ने बताया है कि आखिर ये फिल्म इंडियन आर्मी के जवानों को कैसी लगी है।

फिल्म देखने के बाद नम हुईं जवानों की आंखें
लोगों की मानें तो फिल्म 'गदर 2' की रिलीज डेट के पास आ जाने से उत्साह और अधिक बढ़ गया है। वहीं फिल्म 'गदर 2' को देखने का पहला मौका इंडियन आर्मी को प्राप्त हुआ है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को देखने के बाद जवानों की आंखें नम हो गई थीं। इतना ही नहीं, सभी ने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही बताया कि उन्हें फिल्म 'गदर' से ज्यादा इसका दूसरा पार्ट पसंद आया है। जवानों ने फिल्म के सभी स्टारकास्ट के एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया ट्वीट
फिल्म 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक ट्वीट कर इंडियन आर्मी को धन्यवाद कहा है। अनिल शर्मा ने लिखा है- भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने अपने-अपने परिवारों के साथ, दिल्ली के चाणक्य पीवीआर में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म 'गदर 2' का पहला प्रीव्यू देखा। फिल्म 'गदर 2' की पूरी टीम उनके रिएक्शन और इमोशन्स से अभिभूत है। 'गदर- एक प्रेम कथा' की विरासत इसके दूसरे पार्ट के साथ आगे बढ़ रही है.. हम पर भगवान की कृपा है। आप लोगों का अनुभव हम 11 अगस्त को देखेंगे।

उत्कर्ष शर्मा ने लगवाए नारे
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने नोट के साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें उनके रियल लाइफ बेटे और मूवी में सनी देओल के बेटे का किरदार निभा रहे एक्टर उत्कर्ष शर्मा जवानों से सिनेमाहॉल के अंदर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के जोरदार नारे भी लगवा रहे हैं। साथ ही जवानों से कह रहे हैं कि आप ऐसे ही देश की सेवा करते रहें। हम इंडियन आर्मी के बारे में ऐसी ही अच्छी-अच्छी फिल्में बनाते रहेंगे।

340 views      6 Likes      0 Dislikes      0 Comments