Share this link via
Or copy link
Subrata Roy Passes Away: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में मंगलवार 14 नंवबर को मुंबई में निधन हो गया। बता दें कि, सुब्रत रॉय का मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, सहारा ग्रुप के चेयरमैन रॉय का पार्थिव शरीर यूपी के लखनऊ में कल यानी बुधवार (15 नवंबर) को लाया जाएगा।
वही सुब्रत रॉय के निधन की खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''सहारा श्री सुब्रत राय सहारा जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। भावभीनी श्रद्धांजलि..ॉ
जानकारी के लिए बता दें कि, सुब्रत रॉय जमानत पर बाहर चल रहे थे। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के गिरफ्तारी के आदेश पर तत्काल सुनवाई करते हुए रोक लगा दी थी। साथ ही उनके खिलाफ आगे किसी तरह की कार्रवाई को लेकर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। सुब्रत रॉय के खिलाफ इसी तरह का एक मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहले से चल रहा है। वह जमानत पर बाहर थे। आपके जानकारी के लिए बता दें कि, सहारा इंडिया के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में लोगों के पैसों का कई सालों से भुगतान नहीं करने का एक मामला चल रहा है। जहां लोगों ने ये पैसा कंपनी की कई स्कीमों में लगाए थे लेकिन बाद में सहाराश्री को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई थी।