महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

चुनाव

News by Neha   22 May, 2024 04:17 AM

Loksabha elections: अभिनेता से भाजपा नेता बने मिथुन चक्रवर्ती के बंगाल के मिदनापुर में रोड शो के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव किया गया जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और उन लोगों के बीच झड़प हो गई।

 

पथराव करना टीएमसी की साजिश- भाजपा 

चक्रवर्ती मिदनापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के लिए प्रचार कर रहे थे। इस घटना में चक्रवर्ती और पॉल दोनो को कोई हानि नहीं पहुंची।

पॉल ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं पर उनके जुलूस पर कांच की बोतलें और पत्थर फेंककर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। 

 

टीएमसी ने आरोपों को नकारा

टीएमसी प्रवक्ता त्रिनांकुर भट्टाचार्य ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा, "हम इस तरह के अव्यवस्थित व्यवहार की निंदा नहीं करते हैं। भाजपा केवल नाटक रच रही है क्योंकि उनका रोड शो आकर्षण जुटाने में विफल रहा।"

मिदनापुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

106 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments