Share this link via
Or copy link
Sagar Parekh seeks blessings at Siddhivinayak Temple: रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी शो अनुपमा के स्टार्स हमेशा सुर्खियों में ही रहते हैं। इस शो को अलविदा कह चुके कलाकार भी लोगों का ध्यान किसी ना किसी वजह से अपनी ओर खींचते ही रहते हैं। बात की जाए इस शो में अनुपमा और वनराज के छोटे बेटे समर का रोल अदा कर चुके एक्टर सागर पारेख की तो इन दिनों वह जमकर मी-टाइम बिताते दिखते हैं। हाल ही में सागर पारेख का नाम रोहित शेट्टी के अपकमिंग रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 से जुड़ा था। इस खबर के आते ही सागर पारेख के फैंस के बीच खुशी का ठिकाना नहीं था। हालांकि अब सागर पारेख ने इशारों-इशारों में कुछ ऐसा कह दिया है कि उनके इस शो में हिस्सा लेने की बात पर संशय बना हुआ है।
सागर पारेख को मिली बॉलीवुड फिल्म
अनुपमा फेम सागर पारेख ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के परिसर के अंदर दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सागर पारेख ने कैप्शन में लिखा है, 'आशीर्वाद लिया...नया सफर शुरू करने से पहले।' इसी के साथ सागर पारेख ने हैशटैग के साथ लव, सपोर्ट और बॉलीवुड जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सागर पारेख जल्द ही किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे। सागर के इस पोस्ट पर इस वक्त कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'हम चाहते हैं कि आप खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएं।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'आप हमेशा यूं ही आगे बढ़ते रहिए।' बता दें कि सागर पारेख की इस पोस्ट पर अब तक 2100 लाइक्स आ चुके हैं।