Share this link via
Or copy link
Bangladesh Protest: पड़ोसी देश में तख्तपलट के बाद पूर्व पीएम इस्तीफा देकर भारत पहुंची। खबर यह भी है कि वह यहां से फिनलैंड जा सकती हैं। बांग्लादेश में संकट चरम सीमा पर पहुंच गया है।
विरोध प्रदर्शन अब इस हद तक पहुंच गया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने पीएम आवास पर हमला बोल दिया। पीएम हाउस में घुस के प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सारा सामान तबाह कर दिया। यहां तक कि उन्होंने पूर्व पीएम शेख हसीना का ब्रा हवा में लहराते हुए वीडियो बनाया। कोई पीएम के बेड पर सो रहा था तो कोई बिरयानी खाते हुए वीडियो बना रहा था। विरोधियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबूर्रहमान की तस्वीर को क्रेन से खरोंचकर नीचे उतार फेंक दिया।
इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी छात्र गर्व से बांग्लादेशी पीएम की ब्रा को दोनों हाथों में लेकर लहरा रहे हैं। कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर भारतीय यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने इसे अराजकता का नंगा नाच बताया, तो दूसरा यूजर भारत को चेतावनी दे रहा है। कुछ लोग छात्रों की इस हरकत की तुलना जानवरों से कर रहे हैं।