प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

विदेश

News by Neha   04 Jun, 2025 07:10 AM

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने व्हाइट हाउस और अपनी बनाई संस्था "Department of Government Efficiency" (DOGE) को छोड़ दिया, लेकिन उनके जाने के बाद जिस बिल्डिंग में उनकी टीम ठहरी थी, वहां का हाल देखकर सभी हैरान रह गए। वहां से इतनी गंदगी मिली है, मानो सालों से वो बिल्डिंग खाली पड़ी हो। इतना ही नहीं DOGE की बिल्डिंग में गांजा तक मिला है। 

गंदगी, गांजा और कीटों का आतंक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था United States Institute of Peace (USIP) की बिल्डिंग में जब मस्क की DOGE टीम ने कब्जा जमाया, तो वहां की स्थिति बेहद खराब हो गई। सफाई कर्मचारियों ने दावा किया है कि मस्क की टीम के जाने के बाद बिल्डिंग में गांजा (मारिजुआना) पड़ा मिला, साथ ही चूहों, कॉकरोचों और पानी की लीकेज जैसी समस्याएं सामने आईं। USIP के कार्यवाहक अध्यक्ष जॉर्ज मूस ने कोर्ट में दिए एक हलफनामे में बताया कि 19 मई को जब उनकी टीम बिल्डिंग में वापस लौटी, तो वहां अव्यवस्था चरम पर थी, जो DOGE के आने से पहले नहीं थी।

अवैध कब्जे पर कोर्ट की फटकार

DOGE ने मार्च से मई तक जबरन USIP की बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था। कोर्ट ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि DOGE को न तो इस बिल्डिंग पर अधिकार था और न ही USIP के कर्मचारियों को हटाने का। बता दें, यह बिल्डिंग 500 मिलियन डॉलर मूल्य की है और USIP की स्थापना अमेरिकी कांग्रेस ने 1984 में की थी।

ड्रग्स लेने के आरोपों से घिरे मस्क

मामला यहीं नहीं रुका। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क ने अत्यधिक मात्रा में केटामीन नामक नशीली दवा का सेवन किया, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, विशेषकर पेशाब से जुड़ी समस्याएं होने लगीं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मस्क के पास एक पिल बॉक्स था जिसमें करीब 20 गोलियां थीं, जिनमें कुछ पर 'Adderall' के चिन्ह थे – जो एक उत्तेजक दवा मानी जाती है।

मस्क का पलटवार

इन गंभीर आरोपों पर मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए सभी मीडिया की रिपोर्टों को "झूठा" बताया और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। उन्होंने साफ कहा, "मैं ड्रग्स नहीं ले रहा हूँ!" मस्क ने स्वीकारा कि उन्होंने कुछ साल पहले डॉक्टर की सलाह पर केटामीन लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने सार्वजनिक रूप से X (पहले ट्विटर) पर दी थी। लेकिन अब वह इसका सेवन नहीं कर रहे हैं।

124 views      1 Likes      0 Dislikes      0 Comments