महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   18 Jul, 2023 21:07 PM

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और व्लॉगर रतन राजपूत ने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस एक इंटरव्यू में शेयर किया है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि नई पीढ़ी इंडस्ट्री के इस तरफ क्या होता है वो भी जाने। इंटरव्यू में रतन राजपूत ने बताया कि एक ऑडिशन के दौरान उन्हें कोल्ड ड्रिक्स में मिलाकर ड्रग्स दिए गए थे। रतन ने बताया कि ये ड्रग्स उन्हें बिना उनकी जानकारी के दिए गए थे। उनका यह अनुभव न सिर्फ बहुत भयानक था, बल्कि वो चाहती हैं कि न्यूकमर्स इस तरह की चीजों को भी काम तलाशने के दौरान ध्यान में रखें।

रतन राजपूत ने बताया अपना कास्टिंग काउच अनुभव
रतन राजपूत ने बताया, "ओशिवारा में एक होटल था और वहीं पर सभी ऑडिशन हुआ करते थे। मैं वहां पर ऑडिशन देने गई और वहां पर कई मशहूर चेहरे मौजूद थे। मैंने अपना ऑडिशन दिया लेकिन डायरेक्टर वहां पर मौजूद नहीं था। एक निचले दर्जे के कॉर्डिनेटर ने मेरा ऑडिशन लिया और कहने लगा कि आपने बहुत कमाल का किया है मैम। सर सिर्फ आपकी ही बात कर रहे थे, आपका ही होगा। मैंने कहा ठीक है, मेरी आदत हो चुकी थी कि मैं अकेले नहीं जाया करती थी। उस दिन भी एक दोस्त मेरे साथ था जो कि अपना डांस ऑडिशन देने आया था।"

ऑडिशन में बार-बार ऑफर की जा रही थी कोल्ड ड्रिंक
महाभारत और संतोषी मां जैसे शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रतन राजपूत ने बताया कि कॉर्डिनेटर ने उनसे कहा कि स्क्रिप्ट साथ ले जाएं और मीटिंग के लिए तैयार रहें। उन्हें समझ में नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है। इसके बाद रतन अपने दोस्त के साथ एक दूसरे होटल में गईं जहां अंदर जाने से पहले उन्हें कोल्ड ड्रिंक ऑफर की गई। उनसे बार-बार कहा गया कि वो कोल्ड ड्रिंक पी लें, जिसके बाद उन्होंने इस कोल्ड ड्रिंक की एक सिप ली। उन्होंने बताया कि उन्हें एक और ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा, लिहाजा रतन और उनका दोस्त घर लौट आए।

मुझे हो गया था अहसास, कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला था
घर लौटकर दोनों को ही यह शक होने लगा कि कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला हुआ था। वजह ये थी कि दोनों को ही बहुत अजीब सा फील हो रहा था। इसके बाद अगले ऑडिशन के लिए कॉल आ गया और जो स्क्रिप्ट भेजी गई वो पूरी तरह रद्दी थी। कई लोग आज मुझसे कहते हैं कि तुमने इस सबके लिए मना क्यों नहीं किया लेकिन तब हमें लगता था कि कहीं हम काम को ना तो नहीं बोल रहे। इसके बाद रतन अपने दोस्त के साथ अगले ऑडिशन के लिए जा पहुंचीं।

कमरे में बेहोश पड़ी थी लड़की, बिखरे हुए थे कपड़े
रतन राजपूत ने कहा, "यह बहुत अजीब सी जगह थी। मैं उस जगह में घुसी तो देखा कि हर जगह गंध मची हुई थी। लाइटिंग बहुत खराब थी और हर जगह कपड़े बिखरे पड़े थे। मैंने देखा कि एक जगह पर एक लड़की बेसुध पड़ी है। शायद उसने ज्यादा नशा कर लिया था। मुझे अंदाजा हो गया कि यहां जो कुछ भी होना था वो ऑलरेडी हो चुका है।" एक शख्स मिला जो रतन पर चिल्लाने लगा कि बॉयफ्रेंड के साथ क्यों आई हो। इसके बाद उन्होंने उससे कहा कि वह उनका भाई है। इसके बाद उन्होंने उससे कहा कि शायद कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला था जिससे तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है, यह बोलकर वह उस जगह से भाग आईं।

172 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments