Share this link via
Or copy link
Santanu Sen On PM Modi: पीएम मोदी के तेजस लड़ाकू विमान को लेकर जूबानी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पीएम मोदी की उड़ान को लेकर विपक्ष लगातार रुप से हमलावर होतो हुआ नजर आ रहा है। हलाकि इस विषय पर भाजपा भी विपक्ष को जवाब देने में कही से पीछे नहीं रह रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, विपक्ष के तंज के बाद भाजपा ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वो न केवल उनसे नफरत करते हैं, बल्कि देश का कल्याण भी नहीं चाहते है।
टीएमसी सांसद शांतनु सेन का तंज
पीएम मोदी के तेजस से उड़ान के बाद टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने इस पर मोदी का घेराव जमकर घेराव किया है। जहां सांसद सेन ने कहा कि, ''मुझे थोड़ा डर लग रहा है। देश में पीएम नरेंद्र मोदी थे तो इसरो फेल हो गया। अभिनेत्री कंगना रनौत पीएम मोदी से मिलीं तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई। क्रिकेटर विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया तो लगातार 3 साल तक उनका शतक नहीं बना। विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारत हार गई, क्योंकि पीएम मोदी स्टेडियम में गए। मुझे डर है कि तेजस क्रैश ना हो जाए।