Share this link via
Or copy link
Tiger 3 New Poster Release: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा है। सलमान खान साल 2023 में अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ लोगों के बीच आ चुके हैं। लेकिन सलमान खान की इस फिल्म को लोगों का उतना प्यार नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।
कब रिलीज होगी टाइगर 3 फिल्म?
सलमान खान अपनी एक और फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है, जो साल 2023 में ही रिलीज होने वाली है। जी हां, हम यहां 'टाइगर 3 (Tiger 3)' की बात कर रहे हैं। सलमान खान की इस फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है।
'टाइगर 3' का नया पोस्टर हुआ रिलीज
सलमान खान और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की लीड रोल वाली फिल्म 'टाइगर 3' एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इसकी वजह कुछ नहीं बल्कि फिल्म का नया पोस्टर है। सलमान खान की इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। इस नए पोस्टर में सलमान खान फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कैफ के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में सलमान खान और कटरीना कैफ दोनों ने अपने हाथ में गन पकड़ी हुई है और एक्शन मोड में लग रहे है
फैंस का आया रिएक्श
सलमान खान और कटरीना कैफ का ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के इस पोस्टर को सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। तो चलिए अब देखते है फिल्म 'टाइगर 3' का ये पोस्टर।