Share this link via
Or copy link
Salman Khan Open Firing Case: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) लगातार बिश्नोई गैंग के निशाने पर बने हुए हैं। बिश्नोई गैंग लगातार एक्टर को मारने की साजिश रच रहा है। इसी साल अप्रैल में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इस घटना के संबंध में क्राइम ब्रांच ने अनुज थापन समेत फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात को गिरफ्तार किया था। हालांकि 1 मई को अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी। अनुज का शव क्राइम ब्रांच के टॉयलेट में मिला था। इस घटना के बाद अनुज थापन की मां रीता देवी ने सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन अब हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सलमान खान का नाम याचिका से हटाने का निर्देश दिया है।
हाई कोर्ट ने दिया सलमान खान का नाम याचिका से हटाने का निर्देश
सोमवार को जस्टिस रेवती ढेरे और श्याम चंदक की बेंच ने सलमान खान का नाम इस याचिका से हटाने का फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा, "उनका नाम याचिका से हटा दें।" साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सलमान खान के खिलाफ कुछ भी नहीं है तो उन्हें पक्ष प्रतिवादी बनाने का क्या मतलब है? कोर्ट ने याचिका पर रीता देवी से कहा कहा, "आप अपने बेटे की मौत से चिंतित हैं, इस मामले को अदालत देखेगी। लेकिन याचिका में प्रतिवादी को पक्षकार बनाने का कोई मतलब नहीं है।" बता दें कि अनुज थापन को 26 अप्रैल को पंजाब से आरोपियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।