महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

उत्तर प्रदेश

News by Neha   28 Nov, 2024 21:57 PM

Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी, पिता मुलायम सिंह यादव से रिश्तों और डिंपल यादव से प्रेम विवाह समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अब उनकी उम्र इतनी हो गई है कि वह इतना लंबा और नहीं जी पाएंगे। अखिलेश यादव ने शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में युवा नेता और वरिष्ठ नेता से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, अब मैं इतना बूढ़ा हो गया हूं कि इतना लंबा और नहीं जी पाऊंगा। जो खूबसूरत पल मैंने जीए हैं। अब वो कम बचे हैं और अभी बहुत काम करना है। 

क्या अब कोई उन्हें टीपू नाम से बुलाता है? 

इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, मेरे गांव में एक-दो लोग हैं जो मुझे इस नाम से बुलाते हैं। अब कन्नौज में, जहां से मैंने चुनाव लड़ा था, वहां कुछ परिवार मुझे टीपू कहकर बुलाते हैं। मुझे याद है कि नेताजी सदन में भी मुझे इसी नाम से बुलाते थे। लेकिन अब बहुत कम लोग बचे हैं जो मुझे इस नाम से बुलाते हैं। डिंपल यादव से शादी से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले यह बात अपनी दादी को बताई थी। दादी के जरिए ही उन्होंने यह बात नेताजी (मुलायम सिंह) तक पहुंचाई।

इस शख्स को कहा थैंक यू

अखिलेश ने अपनी और डिंपल के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी लव स्टोरी में उनके अमर सिंह ने बहुत मदद की। इसके लिए उन्हें धन्यवाद। अखिलेश ने बताया कि शुरुआत में उनके पिता मुलायम सिंह यादव इस रिश्ते से असहमत थें, क्योंकि वे चाहते थे कि अखिलेश की शादी यादव परिवार में ही हो। 

अमर सिंह उस समय मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी थे। उन्होंने इस स्थिति को संभालने में अहम भूमिका निभाई। अखिलेश यादव ने बताया कि अमर सिंह ने नेताजी को समझाया और उन्हें इस रिश्ते के लिए राजी कर लिया। अमर सिंह ने डिंपल यादव के परिवार और पृष्ठभूमि को मुलायम सिंह के सामने सकारात्मक रूप में पेश किया। उनकी मध्यस्थता और बातचीत के कारण मुलायम ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और अखिलेश-डिंपल की शादी के लिए राजी हो गए। अखिलेश ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर उनकी शादी के लिए अमर सिंह को धन्यवाद कहा है। 

 

10 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments