प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   15 Jun, 2024 23:09 PM

Uttarakhand Accident: शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर एक टेम्पो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। एसडीआरएफ अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। 

एएनआई द्वारा पोस्ट की गई विडियो में बताया गया कि एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। अब तक, टीमों द्वारा दो घायल लोगों को एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया है।

 

धामी सरकार ने मदद करने का आश्वाशन दिया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। हमारी सरकार घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।"

241 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments