Share this link via
Or copy link
Rohingiya Fake Voter ID Card: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय पहचान पत्र मुहैया कराने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पांच बांग्लादेशी नागरिक और छह वो लोग हैं, जो फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करते थे। इस सनसनीखेज खुलासे ने राजधानी में अवैध प्रवासियों के बढ़ते नेटवर्क को उजागर कर दिया है।
दरअसल, साउथ दिल्ली के संगम विहार में हुए एक मर्डर केस की जांच के दौरान यह बड़ा मामला सामने आया. साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि सेटों शेख नाम के एक शख्स की हत्या रंजिश और पैसे के लेन-देन के चलते की गई थी। इस मर्डर केस में शामिल चार बांग्लादेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, मरने वाला सेटों शेख बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनवाता था।
जांच के दौरान पता चला कि यह सिंडिकेट बांग्लादेशी नागरिकों को जंगल के रास्ते भारत में घुसपैठ कराता था। भारत पहुंचने के बाद इन्हें सिम कार्ड और नकद पैसे उपलब्ध कराए जाते थे। दस्तावेज़ तैयार करने के लिए एक फर्जी वेबसाइट 'जनता प्रिंट्स' का इस्तेमाल किया जाता था। इस वेबसाइट को साल 2022 से रजत मिश्र नाम का शख्स चला रहा था। वही मात्र 20 रुपये में आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ प्रिंट करके देता था। पुलिस ने सिंडिकेट की सरगना मुन्नी देवी को भी गिरफ्तार किया है। जांच में 4 नकली वोटर कार्ड, 21 आधार कार्ड और 6 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।