महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   13 Jul, 2023 22:43 PM

नई दिल्ली. रेमो डिसूजा अपने डांस और डायरेक्शन के लिए इंडस्ट्री में खासतौर पर जाने जाते हैं. अब डांसर जल्द ही एक भारत का पहला हिप हॉप डांस रिएलिटी शो लेकर आ रहे हैं. मशहूर कोरियोग्राफर ने अमेजन मिनी टीवी के साथ हाथ मिलाया है और वह जल्द ही ये शो लेकर आ रहे हैं. इस शो में बॉलीवुड की जानी मानी डांसर नोरा फतेही भी बतौर जज नजर आएंगी.

रेमो डिसूजा और नोरा फतेही जैसे टैलेंटेड डांसर्स को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं. फैंस इस शो का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और देश के सबसे बड़े हिप हॉप रियलिटी शो के विजेता को देखने के लिए भी वह काफी उत्सुक हैं. अमेजन मिनी टीवी पर ये जबरदस्त डांस बेस्ड रियलिटी शो 21 जुलाई से शुरू होने वाला है. ऐसे में दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल को और ज्यादा बढाने के लिए मेकर्स ने एक प्रोमो भी अमेजन मिनी टीवी पर जारी किया है.

इस शो के बारे में बताते हुए अमेजन मिनी टीवी के कंटेंट प्रमुख, अमोघ दुसाद ने कहा, “जो हिप हॉप डांस स्टाइल के बारे में जानते हैं, उनकी एक्टिंग और कैपेसिटी लाजवाब होती है. इस शो के जरिए हम देशभर के टैलेंटेड डांसर्स को एक मंच प्रदान कर रहें हैं. इस प्रतियोगिता में रेमो डिसूजा के साथ-साथ नोरा फतेही भी बतौर जज शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. शो आगे चलकर काफी दिलचस्प होने वाला है.”

हिप हॉप इंडिया’ की प्रीमियर जल्द होने वाला है. नोरा फतेही खुद भी इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि “डांस मुझे बहुत पसंद है. फिर हिप हॉप तो सभी सभी डांस फॉर्म में मेरा सबसे फेवरटे है. एनर्जी से भरपूर इस डांसिंग स्टाइल को मैं खुद भी काफी एंजॉय करती हूं. इस शो का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं . यह भारत में अपनी तरह का पहला डांस रियलिटी शो है और हम शो के पहले मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद एक्साइटेड हैं. “

 

161 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments