Share this link via
Or copy link
Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla : एक्टर और सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती हैं. वे अग्निपथ स्कीम के तहत डिफेंस ज्वॉइन करेंगी. रवि किशन ने आम लोगों के साथ-साथ उन नेताओं को प्रेरित किया है जो अपने बच्चों को सेना में भेजने की ख्वाहिश रखते हैं. रवि किशन और उनकी बेटी इशिता शुक्ला पर लोगों को गर्व हो रहा है. लोग इशिता शुक्ला को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Globegust,ग्लोबगस्ट,नई दिल्ली Delhi: नेताओं की अक्सर आलोचना होती है कि वे अपने बच्चों को सेना में नहीं भेजते हैं, मगर यहां कुछ अपवाद हैं. फिल्मों से राजनीति में आए भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस का हिस्सा बनेंगी, वह भी अग्निपथ स्कीम के तहत, जिसकी बीते दिनों काफी आलोचना हुई थी. सोशल मीडिया पर लोग रवि किशन और उनकी बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) को अग्रिम बधाई दे रहे हैं.
रवि किशन की बेटी इशिता सिर्फ 21 साल की हैं. इशिता की तारीफ में एक यूजर कहता है, ‘हमें आप दोनों पर गर्व है. उन्होंने दूसरे नेताओं के लिए उदाहरण पेश किया है. रवि भाई, बधाई.’ इशिता सेना में भर्ती होने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने इस साल 26 जनवरी की परेड में हिस्सा लिया था. परेड में एनसीसी की ओर से हिस्सा लेने वाली 148 महिलाओं में से एक इशिता शुक्ला भी थीं. रवि किशन ने तब ट्वीट करके खुशी जताई थी.
बेटी इशिता शुक्ला पर रवि किशन को गर्व
रवि किशन ने एक ट्वीट में लिखा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए कड़ी मेहनत की. रवि किशन ने बताया था कि इशिता दिल्ली डायरेक्टरेट की ‘7 गर्ल बटालियन’ की कैडेट हैं. इशिता शुक्ला के अलावा रवि किशन के 3 और बच्चे हैं, जिनका नाम है- रीवा, तनिष्क और सक्षम. इनमें से रीवा पिता की तरह एक्टिंग को करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है. डांस में कुशल रीवा ने अमेरिका में एक्टिंग की पढ़ाई की है. वे नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप का करीब 1 साल तक हिस्सा रही हैं.
कई हिट प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं रवि किशन
53 साल के रवि किशन अपने भोजपुरी गानों के लिए मशहूर हैं, जिनके हिंदी और तेलुगू सिनेमा में काफी फैन हैं. उन्होंने ‘फिर हेरा फेरी’, ‘वेल्कम टू सज्जनपुर’, ‘मुक्काबाज’, ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वे कई हिट प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं. वे ओटीटी पर भी नजर आ चुके हैं.