Share this link via
Or copy link
Pakistan: मुल्क पाकिस्तान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में न सिर्फ आम नागरिकों को बल्कि संसद में नेताओं को भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि पाकिस्तान की संसद में अब चूहों का आतंक फैल गया है और ये काफी दिनों से चल रहा है, जिसका ठोस समाधान नहीं मिल रहा था। चूहों ने महत्वपूर्ण फाइल्स को कुतर दिया है और अब इससे निपटने के लिए शिकारी बिल्लियों को संसद में तैनात किया जाएगा।
पाकिस्तान में आर्थिक तंगी के बीच देश की संसद में चूहों से निपटने के लिए सरकार ने शिकारी बिल्लियां तैनात करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने इसके लिए 12 लाख पाकिस्तानी रुपए का बजट आवंटित किया है।
पाकिस्तान के मीडिया सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि संसद में चूहों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। वे सीनेट और नेशनल असेंबली के विभागों में कई जरूरी और गोपनीय फाइलों को कुतर कर बर्बाद कर चुके है। वे कम्प्यूटर के तार को काट कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं।
CDA इन चूहों को खत्म करने के लिए प्राइवेट एक्सपर्ट की मदद लेने की भी योजना बना रही है। इसके अलावा चूहों को पकड़ने के लिए खास तरह की मेश ट्रैप्स (चूहेदानी) भी लगाई जाएंगी। शिकारी बिल्लियों को तैनात करने का जो फैसला लिया गया है, कितना प्रभावी होगा ये देखना रहता है।