प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   10 Aug, 2024 02:57 AM

Bangladeshi Hindu:  पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने और मुल्क छोड़ने के बाद बांग्लादेश में उथल पुथल मची हुई है। विद्रोह से शुरू हुआ प्रदर्शन अब दंगो में तब्दील हो गया है जिसकी आग हिंदुओ को जला रही है। बांग्लादेश हिंदुओ के लिए पूरी तरह से नर्क बन चुका है। बांग्लादेशी कट्टरपंथी अल्पसंख्यकों को हिंदू होने की सजा दे रहें हैं।

बलात्कार, हत्या और लूट

बांग्लादेश के हिंदुओं को पूर्व पीएम शेख हसीना का समर्थक माना जाता है। उनके देश छोड़ कर भारत आने के बाद से वहां रह रहे हिंदुओ को कट्टरपंथी लोग अपनी नफरत का शिकार बना रहें हैं। हिंदु बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है, पुरुषों की हत्या की जा रही है और उनके घरों में आग लगा कर उन्हे मारा जा रहा है। सांप्रदायिक नफरत का शिकार हो रहे हिंदुओं की संख्या लगातार कम हो रही है। अपको बता दें, बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या 8 % से भी कम है। 

कोटा प्रणाली को लेकर शुरु हुआ था विरोध

अपको बता दें बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन सरकारी नौकरियों में मिल रही कोटा प्रणाली को लेकर शुरु हुआ था, जो कि अंतरिम सरकार के गठन पर आकर खत्म हुआ। अंतरिम सरकार का नेतृत्व मुहम्मद यूनुस करेंगे। बांग्लादेशी दंगो में 500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।

 

 

 

303 views      3 Likes      0 Dislikes      0 Comments