महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Shubham   24 Sep, 2023 16:10 PM
Ramesh Bidhuri: BJP सांसद रमेश बिधूड़ी अब और मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे है। विपक्ष समेत  उन्हीं के पार्टी के नेता उनके खिलाफ बयान देते और उनसे माफी मांगने की बात कहते हुए नजर आ रहे है। 

निशिकांत दुबे ने दिया बयान 

दरअसल शुक्रवार को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान बसपा पार्टी और बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बीच बहस होती नजर आई। इस दौरान बीजेपी सांसद ने संसद में अमरियादित शब्दों का इस्तेमाल बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ किया जिसे लेकर मामला अब गरमाता हुआ नजर आ रहा है। तमाम विपक्ष इसी मामले को दूर केंद्र सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे है। वहीं आज बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रमेश बिधूड़ी के बयान की कड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने की अपील भी करी। इसके साथ निशिकांत दुबे ने कहा की यह टिप्पणी बहुत गलत थी। इसी के साथ उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से इस मामले में बसपा सांसद के अशोभनीय शब्दों और आचरण की भी जांच करने की अपील की। 


कारण बताओ नोटिस जारी 

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस मामले में सांसद रमेश  बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के तहत 15 दिनों के अंतराल उनसे जवाब मांगा गया है। हालांकि सदन में सांसद के इस तरह के व्यवहार के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद प्रकट करते हुए माफी भी मांगी थी। जिसके सराहना विपक्ष ने भी की लेकिन यह मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है।

जानिए विवाद का कारण 

आपको बता दें की सदन में बीजेपी सांसद चंद्रयान 3 की सफलता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे। इसी दौरान बसपा पार्टी के सांसद दानिश अली ने उन्हें टोक दिया। जिसपर उन्होंने सदन की चलती कार्यवाही के बीच अमर्यादित शब्दों का चयन कर सांसद के खिलाफ इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। और तमाम विपक्ष अब इस संबंध में उनसे माफी मांगने की अपील कर रहा है।


TMC सांसद का वार

वहीं इस मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति का अभिन्न अंग है. ज्यादातर को इसमें गलत नहीं दिखता. उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, इसने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं.

186 views      7 Likes      0 Dislikes      0 Comments