Share this link via
Or copy link
मुंबई. साल 1987 में दूरदर्शन पर रामायण का पहली बार प्रसारण हुआ था. पहले ही एपिसोड से रामायण ने रिकॉर्ड पॉपुलरिटी हासिल की थी. इस शो को पूरे देश समेत आस-पास के कई देशों में भी खूब मन से देखा गया. बीते दिनों कोरोना माहमारी में अचानक लगे लॉकडाउन में जब सिनेमा का काम बंद हो गया तो एक बार फिर से रामायण प्रसारित किया गया. रामायण के टेलीकास्ट ने फिर से रिकॉर्ड टीआरपी से कई रिकॉर्ड बना डाले. करीब 3 साल पहले आज ही के दिन मेघनाथ युद्ध का प्रसंग टेलीकास्ट किया गया था. इस प्रसंग पर रिकॉर्ड 77 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आए थे. इतने व्यूज दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में गिना जाने वाला गेम ऑफ थ्रोन्स के भी नहीं हैं.
सुनील लहरी ने ट्वीट कर याद दिलाया रिकॉर्ड
रामायण के इस रिकॉर्ड को सुनील लहरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाया था. आज सुनील ने अपने ट्विटर पर इसकी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज ही के दिन 16 अप्रैल 2020 में रामायण के लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध के एपिसोड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. जो अपने आप में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है. 77.7 मिलियन व्यूअरशिपआप सबका धन्यवाद. यह सब आप लोगों की वजह से संभव हो पाया.’ इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ऐसे बनी थी रामायण
रामानंद सागर का बनाया यह महान सीरियल लोगों के दिलों में अमर हो गया. रामानंद सागर ने अपने करियर के पीक पर रामायण बनाने का फैसला लिया था. यूरोप में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान रामानंद सागर को रामायण बनाने का आइडिया आया था.
रामानंद ने फैसला लिया कि अब वे फिल्मों का काम छोड़कर टीवी की दुनिया में एंट्री लेंगे और भगवान राम, श्री कृष्ण और मां दुर्गा की कहानी टीवी पर बताएंगे. रामानंद ने साल 1976 में रामानंद सागर ने रामायण के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया. इसकी शूटिंग में एक लंबा वक्त लगा लेकिन मेहनत रंग लाई और रामायण प्रसारित होते ही खूब पॉपुलर हो गया. आज भी 40 साल बाद ये सीरियल लोगों को खूब भाता है. शो में काम करने वाले एक्टर्स भी आज खूब पॉपुलर हो गए हैं.