Share this link via
Or copy link
रक्षाबंधन का त्यौहार आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है और ऐसे में बता दे कि इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। बेहद ही खास दिन और भी ज्यादा खास बनते हुए नजर आ रहा है क्योंकि यह सावन के आखिरी सोमवार पर है। जिसके बाद कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ते हुए नजर आ रहा है। उन्हें कई प्रकार के लाभ होने वाले हैं, जिसमें रक्षाबंधन से इन चार राशियों की सुनहरे दिन शुरू हो जाएगी।
ज्योतिषियों के अनुसार बताएं तो 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन ब्लू मून का असर दिखने वाला है। जो की तीन दिनों तक रहेगा यह चंद्रमा मकर राशि से निकलकर शनि की राशि कुंभ में विराजमान होंगे। ऐसे में श्रवण नक्षत्र संयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग भी बनते हुए नजर आ रहे हैं। जिस वजह से चार राशियों पर मां लक्ष्मी की सीधी कृपा पड़ेगी।
ज्योतिषियों के अनुसार बताएं तो रक्षाबंधन पर शुभ नक्षत्र और नील चंद्रमा का सहयोग चार राशियों को अपनी किस्मत पलटने की मदद देगा। जिससे कुंभ, मकर, धनु और मेष राशि पर इसका प्रभाव देखा जाएगा। जिनके जीवन में नई जिम्मेदारी के साथ धन लाभ की वृद्धि होगी।
रक्षाबंधन के दिन घर में खुशहाली का माहौल रहेगा, परिवार में किसी प्रकार की खुशी आने वाली है, जिसमें किसी सदस्य की शादी हो सकती है। घर, प्रॉपर्टी, वाहन में आपको फायदा होगा परिवार में हवन और नए शुभ आयोजन का योग बन रहा है और आपका परिवार धार्मिक यात्रा भी कर सकता है।