Share this link via
Or copy link
Anupamaa Rakhi Dave urf Tassnim: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में किंजल की मां राखी दवे काफी दिनों से नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में सीरियल के फैंस कई दिनों से यह सवाल पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने शो छोड़ दिया है?
टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने वाले शो 'अनुपमा' की कहानी इस वक्त अनुपमा के अमेरिका जाने के ईद-गिर्द घूम रही है। माया के चले जाने की वजह से अनुज परेशान है। छोटी अनु अकेली पड़ गई है। ऐसे में अनुपमा असमंजस की स्थिति में फंस गई है। खैर अनुपमा अमेरिका जा पाएगी या नहीं ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। आज हम आपको इस टीवी सीरियल से जुड़ी एक अन्य खबर बताने जा रहे हैं। ये खबर अनुपमा से नहीं बल्कि शो के दूसरे कैरेक्टर से जुड़ी है।
फैंस के मन में उठ रहे हैं सवाल
दरअसल, टीवी सीरियल 'अनुपमा' में काफी दिनों से नागिन यानी किंजल की मां राखी दवे नजर नहीं आई हैं। किंजल के ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ डाल दिया गया है। अनुपमा और अनुज अलग हो गए हैं। माया का एक्सीडेंट हो गया है। लेकिन, राखी दवे नहीं आईं। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठने लगे थे कि क्या राखी दवे का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस तस्नीम नेरुरकर ने शो छोड़ दिया है? अब इस सवाल का जवाब खुद तस्नीम ने दिया है। पढ़िए क्या बोलीं एक्ट्रेस।
एक्ट्रेस ने दिया जवाब
अभिनेत्री ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने 'अनुपमा' नहीं छोड़ा है। जब भी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेरी किरदार की जरूरत होगी तब मैं जरूर जाऊंगी। लेकिन, हां, मुझे मेरी टीम से ग्रीन सिग्नल मिल गया है। मैं अन्य प्रोजेक्ट्स कर सकती हूं। हालांकि, मैं केवल वही प्रोजेक्ट्स करूंगी जो मुझे वास्तव में पसंद आएंगे। मैं इस वक्त नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर साइन करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं जिसके लिए मुझे अपना घर छोड़कर सेट पर जाने का मौका मिले।"