Share this link via
Or copy link
Rajya Sabha Election: आज उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में राज्यसभास को लेकर मतदान हो रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां समादवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा हुआ है। जहां सपा के विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, सपा के विधायक मनोज पांडे ने पत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा कि मैं मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इस्तीफा स्वीकार किया जाए।
विधायक राकेश प्रताप सिंह का बयान
वहीं इस मामले में अमेठी गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि, वो अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने जा रहे हैं। राकेश प्रताप अपनी पार्टी की दोनों मीटिंग में नहीं गए थे। उन्होंने बागी रुख अख्तियार कर रखा था। राकेश प्रताप सिंह के साथ अयोध्या जनपद के सपा विधायक अभय सिंह भी मौजूद हैं।